24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब में डूबकर तीन बच्चों की मौत

पानागढ : वीरभूम जिले के नानूर थाना के कृष्णपुर गांव में एक ही परिवार के तीन शिशुओं की तालाब में नहाने के दौरान डूब जाने से मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौका-ए-वारदात से तीनों शवों को बरामद कर पुलिस ने बोलपुर महकमा अस्पताल भेज दिया है. इस घटना के बाद से […]

पानागढ : वीरभूम जिले के नानूर थाना के कृष्णपुर गांव में एक ही परिवार के तीन शिशुओं की तालाब में नहाने के दौरान डूब जाने से मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौका-ए-वारदात से तीनों शवों को बरामद कर पुलिस ने बोलपुर महकमा अस्पताल भेज दिया है.

इस घटना के बाद से परिवार समेत गांव में मातम छा गया है. पुलिस ने बताया कि दोपहर में राजू और बापी गोराई के तीन बच्चे स्थानीय कलंदा तालाब में नहाने गये थे. काफी देर बीत जाने के बाद भी जब तीनों बच्चे पूजा गोराई (8) मेघनाद गोराई तथा साजू गोराई घर नहीं लौटे, तो परिवार के सदस्य उन्हें खोजते हुए तालाब के पास पहुंचे. देखा तीनों बच्चों का मृत शव तालाब के किनारे पानी में डूबा हुआ है.

पुलिस को खबर दी गयी. परिवार के लोगों को बच्चों की हत्या की आशंका व्यक्त की है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने प्राथमिक तौर पर बताया कि नहाने के दौरान डूबने से ही तीनों बच्चों की मौत हुयी है. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा.

हादसे में युवक की मौत

आद्रा : पुरुलिया जिले के म्मपसिल थाना क्षेत्र के फूलबेड़िया मंडी के समीप ट्रक के धक्के से अमित महतो(32) की मौत हो गयी जबकि मनबोद महतो घायल हो गया. मनबोद अपने पुत्र के विवाह का कार्ड देने अमित की मोटरसाइकिल से मफस्सल थाना के साचमोर जा रहे थे तभी फूलबेड़िया के पास तेज गति से आ रहे ट्रक ने इनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी.

पांच संदिग्ध की पेशी

दुर्गापुर त्न दुर्गापुर महकमा के पांडेश्वर थाना व फरीदपुर फांड़ी पुलिस ने सोमवार की रात पांच संदिग्ध को गिरफ्तार कर दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया. जानकारी के अनुसार पांडेश्वर थाना पुलिस ने सोमवार की रात चोरी के इरादे से घूम रहे दुबराजपुर निवासी जमालुद्दीन खान व नूर अली शेख को गिरफ्तार किया.

वहीं फरीदपुर फांड़ी पुलिस ने दुर्गापुर के विभिन्न इलाके में संदिग्ध स्थिति में घूम रहे शेख अनवर, शेख नजरुल एवं शेख लाल्टू को गिरफ्तार कर मंगलवार को दुर्गापुर महकमा अदालत में पेश किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें