।। विष्णु गिरि ।।
सिल्ली : सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में संरचना निर्माण का काम हुआ है. पुल-पुलिया व अन्य सुविधाएं बहाल की गयी हैं, पर आधारभूत संरचनाओं में वृद्घि के बावजूद सिल्ली के लोगों की समस्याएं बरकरार हैं. आज तक इस इलाके में कोई उद्योग नहीं लगा़ रोजगार के अभाव में लोग पलायन कर रहे हैंऋ अस्पताल भवन तो हैं, पर उनमें चिकित्सक नहीं रहते.
स्कूलों में शिक्षक नहीं मिलेंगे. क्षेत्र में कोई महिला कॉलेज भी नहीं है. सुदूर इलाके में बिजली पोल व तार लगे हैं, पर बिजली नदारद रहती है़. किसानों के लिये कोल्ड स्टोरेज की मांग आज तक पूरी नहीं हो पायी है. सड़कें हैं, पर रख-रखाव के अभाव में ज्यादातर सड़कें चलने लायक नहीं हैं. कई गांवों में पीने का साफ पानी भी नहीं मिलता. हाथियों के आतंक से निजात के लिए अब तक कोई ठोस उपाय नहीं किये गये़
भ्रष्टाचार के कारण इंदिरा आवास व अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ जरुरतमंदों को नहीं मिलता़ कुल मिला कर इस विधानसभा क्षेत्र में आधारभूत संरचनाओं का तो विकास हुआ है, पर यहां के लोगों का नहीं. गांव के लोग प्रत्येक वर्ष यहां से पलायन करते हैं. यदि इस मामले में पहले से पहल की जाती, तो क्षेत्र में ही लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सकते थे. सुदूरवर्ती इलाके के लोगों का भी अब तक विकास नहीं हो पाया है.
* आज भी पीने को चुआं पानी
सिल्ली प्रखंड के हरवाडीह गांव का एक टोला है भंडरा. यहां लोहरा जाति के लगभग 15 घर हैं. इस गांव में बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव है. पहाड़ पर बसे इस गांव के ग्रामीणों की सुधि अब तक किसी ने नहीं ली है़ यहां के लोग आज भी चुआं से पानी पीते हैं. एक तसला पानी जमा करने के लिये घंटों इंतजार करना पड़ता है़ इस गांव में दो चापानल तो हैं, पर इससे लाल पानी निकलता है़.
नहाने-धोने के लिये चेक डैम ही सहारा है़. विकास के नाम पर इस गांव में केवल बिजली है. एक सरकारी विद्यालय भी है, जहां पांचवीं तक की पढ़ाई होती है़. इस टोले के लोग पगडंडियों के सहारे नदी पार कर गांव जाते हैं. मजदूरी कर व जंगल से लकड़ी काट कर अपनी जीविका चलाते हैं.
क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि
* क्षेत्र सभी मानकों में उदाहरण : सुदेश महतो
गत पांच सालों में सिल्ली विस क्षेत्र विकास के सभी मानकों पर उदाहरण बना है़. सिल्ली में विकास के कई कार्य किये गये हैं. अगला लक्ष्य क्षेत्र के युवाओं व महिलाओं को सशक्त करना, क्षेत्र में रोजगार के अवसरों का सृजन करना एवं कौशल विकास पर जोर देना है़. पार्टी की ओर से जारी किये गये विजन डाक्यूमेंट के सभी नौ मंत्रों के सार को सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में क्रमबद्घ तरीके से स्थापित करना है़
* यहां अनियमितताएं बढ़ी है : अमित महतो
विधायक का नारा शिक्षा, हरियाली व विकास क्षेत्र में कहीं नहीं दिखता. स्कूलों में शिक्षा का स्तर गिर गया है़ शिक्षकों का अभाव है़. पढ़ाई का स्तर निम्न है. हरियाली की बात करें, तो चेकडेम का निर्माण हुआ, पर खेतों में सिंचाई नहीं हो रही है़. एक चेक डैम तो बरसात में बह गया़. यहां किसान आत्महत्या कर रहे हैं. विकास के नाम पर बनाये गये सड़क व पुल-पुलिया निर्माण में काफी अनियमितता बरती गयी है़.