जामुड़िया : जामुड़िया के इकड़ा रेल स्टेशन के समीप रेल लाइन के किनारे शनिवार को स्थानीय लोगों ने अर्धनग्न अवस्था में एक 32 वर्षीय युवक का शव देखकर जामुड़िया पुलिस को सूचित किया. खबर पाकर पुलिस मौके पर पंहुची एवं शव को अपने कब्जे में लिया.
मृतक की पहचान इकड़ा ग्राम निवासी हीरालाल बाउरी के रूप में हुयी है. जानकारी के अनुसार हीरालाल दो दिन पूर्व भांजी के हाथ टूटने की खबर सुनकर बांकुड़ा के लिए घर से निकला था.
शुक्रवार को उसके परिवार वालों ने जब बांकुड़ा फोन कर जानकारी ली, तो पता चला कि हीरा उसी दिन भांजी को देखकर अपने घर लौट गया. इसके बाद उसके परिजन उसकी खोज में जुट गये. शनिवार सुबह उसकी लाश देखी गयी. शव अर्धनग्न हालत में था. शरीर पर चोट के कई निशान थे.
जामुड़िया थाना प्रभारी सीएन चक्रवर्ती ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. बताया जाता है कि युवक के शव के समीप कई खाली शराब की बोतलें भी पायी गयीं.
उत्पादन ठप किया
अंडाल : काजोड़ा एरिया के खास काजोड़ा छह नंबर, 11 नंबर पीट एवं 10 नंबर पीट में उत्पादन ठप कर दिया गया. सीटू के बीडी नोनिया ने कहा कि दो महीने पहले कोलियरी प्रबंधन को ज्ञापन दिया गया था कि बारिश के पहले नाले की सफाई, क्वार्टर मरम्मत, वाटर फिल्टर की सफाई एवं मरम्मत हो लेकिन अब तक कोई कार्य नहीं हुआ.
दो महिलाओं की मौत
बर्दवान त्न आग में झुलसकर दो महिलाओं की मौत हो गयी. चाय बनाते वक्त स्टोव की आग की चपेट में आने से रत्ना गांगुली (60) की मौत हो गयी. वह मेमारी थाना अंतर्गत रसुलपुर के वैद्यडांगा की निवासी थी. दूसरी घटना में अांगन में दीय जलाने के क्रम में आग लग जाने से कविता मंडल (35) की मौत हो गयी. वह बर्दवान के तेंतुलिया की निवासी थी.