मालदा : प्रदूषण मुक्त भारत के निर्माण का लक्ष्य लेकर पिछले 10 महीने से साइकिल लेकर ओड़िशा के टी जगन्नाथ कुमार देश भर का भ्रमण कर रहे हैं. साथ ही इसे लेकर वह लोगों में जागरुकता भी फैला रहे हैं.
उत्तर-पूर्वाचल राज्यों में बंगाल की कानून-व्यवस्था ठीक-ठाक है, उसे वह बेहिचक स्वीकार करते हैं. शनिवार को साइकिल चला कर ही मालदा पहुंचे. शनिवार की सुबह 11.30 बजे वह जिला शासक जी किरण कुमार से जाकर मिले. प्रशासन की मदद से वह मालदा कालेज में जाकर छात्र-छात्राओं से मिल कर उनसे इस बारे में बातचीत की.
बीकॉम पास करने के बाद 35 वर्षीय जगन्नाथ ने प्राकृतिक संतुलन विषय पर उत्कल विश्वविद्यालय से पीएचडी किया है. 18 जुलाई 2012 को वह साइकिल से भारत भ्रमण पर निकले. उनका सपना प्रदूषण मुक्त भारत का है. पिछले 10 महीने में उन्होंने उत्तर-पूर्वाचल के सात राज्यों का दौरा किया.
लगभग 11 हजार किलोमीटर साइकिल की यात्रा कर चुके हैं. साइकिल के सामने भारतीय झंडा लगा कर रखते हैं. पीछे एक बैग हैं, उसमें बहुत सारे किताब व पठनीय सामग्री है.
इस यात्रा की बात उनके मन में क्यों आयी, यह पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पृथ्वी की उष्णता बढ़ती जा रही है. इसका प्रमुख कारण प्रदूषण है. इस बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए ही वह देश भ्रमण पर निकले हैं.
वे कहते हैं कि कई राज्यों में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. अपराधियों ने उनका मोबाइल तक छिन लिया. बंगाल में वह अब तक 16 कालेजों में कार्यशाला कर चुके हैं. इधर के कुछ जिलों का दौरा करने के बाद उनकी इच्छा कोलकाता जाकर कालीघाट स्थित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने की है.