जामुड़िया: जामुड़िया थाना के श्रीपुर फांड़ी अंतर्गत जेके नगर मोड़ पर कार के धक्के से मोटरसाइकिल सवार श्रीकांत बाउरी(25) की मौत हो गयी जबकि उसका भाई सुमंत बाउरी (28) गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद मृतक के परिजनों के पहुंचने से पूर्व ही शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजे जाने पर स्थानीय नागरिकों ने जमकर हंगामा मचाया.
घटनाक्रम के अनुसार ईंट फैक्ट्री में काम करने वाला श्रीकांत जेके नगर के चलबलपुर स्थित अपने मामा के घर से सियारसोल के चुलबुली पाड़ा अपने भाई के साथ मोटरसाइकिल से लौट रहा था. जेके नगर मोड़ पर रानीगंज जाने के लिए टर्निग लिये जाने के दौरान आसनसोल से रानीगंज की ओर जा रही कार ने उनकी मोटरसाइकिल को धक्का मार दिया.
इससे घटनास्थल पर ही श्रीकांत की मौत हो गयी जबकि सुमंत गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया एवं परिजनों के आने के पहले ही पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इससे बौखलाए स्थानीय लोगों ने सड़क पर हंगामा खड़ा कर दिया. करीब दो घंटे तक पथावरोध कर सड़क पर टायर जलाकर विरोध जताया. स्थिति विस्फोटक होने की आशंका के मद्देनजर भारी संख्या में पुलिस तथा रैफ के जवानों को उतारा गया.
प्रदर्शनकारियों ने मृतक के मुआवजे की मांग करते हुए जेके नगर मोड़ पर कम से कम दो ट्राफिक पुलिस कर्मियों को तैनात करने की मांग की. प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि जेके नगर मोड़ के आस-पास कई लाइन होटल होने के कारण सड़क किनारे जहां-तहां वाहन खड़े कर दिये जाते हैं. इससे मुख्य राष्ट्रीय मार्ग से बड़े वाहनों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जाम की स्थिति बनी रहती है. मोड़ पर ट्राफिक पुलिस नहीं होने के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं. प्रदर्शनकारियों को उत्तेजित देख तत्काल दो ट्राफिक कर्मियों को तैनात किया गया. करीब ढाई घंटे बाद स्थिति सामान्य हुई.
इस दौरान एनएच दो में वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. दुर्घटना के बाद कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में कर लिया. इधर दुर्घटना की खबर पाकर रानीगंज नगरपालिका अध्यक्ष अनूप मित्र,उपाध्यक्ष सुनील खंडेलवाल, सीआई सी संजय मंडल ने सियारसोल स्थित मृतक के घर जाकर उसके माता-पिता को सांत्वना दिया.