दुर्गापुर: वेस्ट बंगाल स्मॉल इंडस्ट्री डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के चेयरमेन कर्नल सव्यसांची बाग्ची ने गुरुवार को दुर्गापुर के वीरभानपुर स्थित बंद पड़े वुड इंडस्ट्री की खाली जमीन का दौरा किया एवं वहां लघु व कुटीर उद्योग स्थापित करने संबंधी कार्य का जायजा लिया.
बंद कारखाने का दौरा करने के बाद श्री बाग्ची दुर्गापुर निगम के सभागार में दुर्गापुर के मेयर अपूर्व मुखर्जी, एडीडीए के चेयरमैन डॉ निखिल बनर्जी, डीएमसी के एमआईसी प्रभात चटर्जी के साथ बैठक कर वुड इंडस्ट्री की खाली पड़ी 27 एकड़ जमीन पर उद्योग स्थापित करने संबंधी विषयों पर चर्चा की.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूरे राज्य में 7-8 जगहों में लघु व कुटीर उद्योग प्रोजेक्ट स्थापित करने के लिए 100 करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा की है. इसी के तहत दुर्गापुर के वीरभानपुर में बंद पड़े वुड कारखाने की जमीन पर लघु व कुटीर उद्योग केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया है.
गुरुवार को डब्ल्यूबीएसआईडीसी के चेयरमैन ने डीएमसी के पदाधिकारियों से कुटीर उद्योग केंद्र के विकास कार्यो का जायजा लिया. दुर्गापुर के वीरभानपुर स्थित वुड इंडस्ट्री की स्थापना दुर्गापुर के राष्ट्रीयकृत व निजी कारखानों में लकड़ी आपूर्ति के लिए की गयी थी. वर्ष 2000 में घाटे के बाद कारखाना को बंद करने का निर्णय लिया गया. कारखाना बंद होने के बाद कारखाना की 27 एकड़ जमीन पर लोगों ने कब्जा कर आवास निर्माण कर लिया. कारखाना की जमीन पर करीब 70-80 परिवार निवास करते हैं. स्थानीय बाशिंदा पुनर्वास की मांग पर एक महीने से आंदोलन कर रहे है.