30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक प्रयोग है ‘मेटा यूनिवर्सिटी’

उच्च शिक्षा और ज्ञान के क्षितिज को नया विस्तार देने के मकसद से देश की दो अग्रणी सेंट्रल यूनिवर्सिटी, दिल्ली यूनिवर्सिटी और जामिया मिलिया, ने मिल कर ‘मेटा यूनिवर्सिटी’ के सिद्धांत को गढ़ा गया है. इस यूनिवर्सिटी का सूत्र वाक्य है- ‘समग्रता केवल विभिन्न हिस्सों का जोड़ भर नहीं है’. देश की दोनों जानी-मानी सेंट्रल […]

उच्च शिक्षा और ज्ञान के क्षितिज को नया विस्तार देने के मकसद से देश की दो अग्रणी सेंट्रल यूनिवर्सिटी, दिल्ली यूनिवर्सिटी और जामिया मिलिया, ने मिल कर ‘मेटा यूनिवर्सिटी’ के सिद्धांत को गढ़ा गया है. इस यूनिवर्सिटी का सूत्र वाक्य है- ‘समग्रता केवल विभिन्न हिस्सों का जोड़ भर नहीं है’.

देश की दोनों जानी-मानी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज के कार्यक्रमों व गतिविधियों तक मेटा यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों की पहुंच बनाने के लिए इनके बीच परस्पर साङोदारी का सिद्धांत अपनाया गया है. इसके जरिये छात्रों को आपस में संवाद कायम करने, भागीदारी और सहयोग के लिए एक मंच मुहैया कराया जायेगा, ताकि वे एक यूनिवर्सिटी की भौगोलिक बाधाओं से पार जाकर दोनों विश्वविद्यालयों के ज्यादा से ज्यादा संसाधनों का इस्तेमाल कर सकें.

विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की यूनिवर्सिटी भारत में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक मिसाल कायम सकती है. कुल मिला कर मेटा यूनिवर्सिटी का सिद्धांत ज्ञान में वृद्धि के लिए परंपरागत प्रणाली की श्रेष्ठ चीजों के साथ नये अवसरों और सूचना प्रणाली की नयी तकनीकों का तालमेल बिठाता है.

मेटा यूनिवर्सिटी के तहत पिछले साल मास्टर ऑफ मैथेमेटिक्स एजुकेशन का कोर्स शुरू किया गया, जिसकी मान्यता एमएससी मैथेमेटिक्स के बराबर है. यूनिवर्सिटी के दूसरे सत्र, यानी 2013-14 सत्र, में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.

मेटा यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के कलस्टर इनोवेशन सेंटर (सीआइसी), सेंट्रल इंस्टीटय़ूट ऑफ एजुकेशन (सीआइइ) और जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी के पेपर पढ़ते हैं. क्लासरूम टीचिंग के अलावा प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग इस कोर्स का खास हिस्सा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें