जयनगर (कोडरमा) : पिपचो गांव में मंगलवार को कूप निर्माण के दौरान गिर जाने से मजदूर बासुदेव यादव (50) की मौत हो गयी. वह पांडयाडीह का निवासी था. पिपचो निवासी कामेश्वर यादव के कूप निर्माण कार्य में लगा था.
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कूप के मालिक से मजदूर के परिजनों को 1.75 लाख मुआवजा दिलाया. बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि उक्त योजना मनरेगा के तहत स्वीकृत जरूर थी, लेकिन एकरारनामा नहीं किया गया था.
लाभुक निजी तौर पर कूप का निर्माण करा रहा था. इस निर्माण के आलोक में अब तक कोई राशि भी निर्गत नहीं की गयी है. घटना की सूचना पर जयनगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. परिजनों ने पुलिस को बताया कि बासुदेव को मिरगी का रोग था.