मालदा : मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में शिशु मृत्यू का सिलसिला कामी हद तक नियंत्रित हो गया है. शिशुओं की मौत का सिलसिला एकदम से बंद करने के लिए राज्य सरकार का टास्क फोर्स आज मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का परिभ्रमण किया.
आज टास्क फोर्स के चेयरमैन त्रिदिव बनर्जी के नेतृत्व में तीन सदस्यीय एक प्रतिनिधि दल मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के शिशु विभाग व प्रसूति विभाग का दौरा किया. प्रतिनिधि दल ने मेडिकल कॉलेज व अस्पताल प्रबंधन के साथ बातचीत भी की. मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल सूत्रों के अनुसार बीते एक महीने में 50 शिशुओं की मौत हुई है.
एक भी बच्चे की मौत चिकित्सकीय लापरवाही से नहीं हुई. अस्पताल में मरीजों का दबाव कम नहीं हुआ बल्कि बढ़ गया है. इसलिए मालदा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन यहां और एक शिशु वार्ड खोलने के बारे में निर्णय लिया है.