नयी दिल्ली : सर्च इंजन गूगल ने हाल ही में सर्च रिजल्ट्स की एक रिपोर्ट पेश की, जिसमें पाया गया है कि देशभर में छह करोड़ महिलाएं गूगल पर अधिकतर बेबी केयर, हेयर केयर और स्किन केयर प्रोडक्ट्स सर्च करती हैं.
यह रिपोर्ट उन महिलाओं की है, जो अप्रैल 2012 से मार्च 2013 के बीच ऑनलाइन हुईं थी. इन महिलाओं में ज्यादातर 13 से 35 साल की हैं. रिपोर्ट के अनुसार पहले महिलाएं अपना इ-मेल अकांउट चेक करती हैं. इसके बाद वह सर्च इंजन गूगल को अपना टाइम देती हैं.
ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर क्रेजी : इस रिपोर्ट में एक और खुलासा हुआ है कि महिलाएं ऑनलाइन शॉपिंग को लेकर काफी उत्सुक रहती हैं. बाहर जाने के बजाय वह ऑनलाइन शॉपिंग को ज्यादा तवज्जो देती हैं. इसमें कॉस्मेटिक,एक्सेसरीज, स्किन केयर आदि प्रोडक्ट शामिल हैं.