जालंधर : झारखंड के रामगढ़ स्थित सिख रेजिमेंटल सेंटर मुख्यालय कोटे के तहत आगामी आठ जुलाई से सैनिक भर्ती रैली का आयोजन कर रहा है. इस भर्ती रैली में केवल सेवारत सैनिकों, पूर्व सैनिकों, युद्ध विधवाओं और शहीदों के बच्चों ही भाग ले सकेंगे.
रक्षा प्रवक्ता नरेश विग ने आज यहां बयान जारी कर कहा कि सैनिक जनरल ड्यूटी, और सैनिक ट्रेडसमैन (बढ़ई, धोबी और दर्जी आदि) वर्ग में भर्ती की जाएगी. इसमें यह भी कहा गया है कि दो दिन तक चलने वाली यह रैली आठ जुलाई से शुरु होकर नौ जुलाई को समाप्त हो जाएगी.
बयान में यह भी कहा गया है कि सैनिक जनरल ड्यूटी के लिए मजबी, रामदासिया, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को छोडकर सभी सिख उम्मीदवार पूरे भारत से हिस्सा ले सकते है.