मालदा : शनिवार देर रात को कालियाचक थाना पुलिस ने खासचांदपुर लीची बागान व गोपालगंज आउटपोस्ट कामात गांव से 150 जिंदा बम व बम बनाने की सामग्रियां जब्त की है. इस मामले में आनिकुल इस्लाम व सिंटु शेख नामक दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार गोपालगंज आउटपोस्ट इलाके के कामात गांव में एक परित्यक्त जगह में आनिकुल व सिंटू बम बना रहा था. पुलिस ने दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. दोनों वैष्णवनगर थाना के चरिअंतपुर गांव के रहनेवाले हैं. दूसरी ओर पुलिस ने खासचांदपुर गांव के एक लीची बागान से 40 जिंदा बम बरामद किया.