कोडरमा बाजार : जिला टास्क फोर्स की बैठक में उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी हाल में अवैध तरीके से क्रशर का संचालन व पत्थर का उत्खनन न हो. इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमित रूप से जांच करने को कहा.
बिना परमिट वाले ट्रकों की धड़-पकड़ का भी निर्देश दिया. श्री सिंह ने बागीटांड़ स्थित चेक नाका पर भी नियमित रूप से वाहन चेकिंग करने का निर्देश दिया. मौके पर जिला खनन पदाधिकारी फेकू राम, डीटीओ शाहिद अख्तर, डीएसपी हरिलाल यादव, डीएफओ एमके सिंह, एके मिश्र, प्रदूषण विभाग के रवींद्र कुमार आदि थे.
* निर्धारित समय से लाभुकों को अनाज दें : डीसी उमाशंकर सिंह ने आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ भी बैठक की. डीसी ने विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए निर्धारित समय पर लाभुकों तक अनाज पहुंचने तथा किसी भी हाल में अनाज की कालाबाजारी नहीं होने देने का निर्देश दिया. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी विनोद कुमार चौधरी के अलावा विभिन्न प्रखंड के एमओ मौजूद थे.