लंदन : एक नये अध्ययन में कहा गया है कि दिलफेंक पुरुषों को ऐसी महिलाएं खास तौर पर पसंद आती हैं जिनके चेहरे में स्त्रियोचित होने का अहसास अधिक हो.
यह अध्ययन ऑनलाइन किया गया जिसमें 393 पुरुषों ने भाग लिया. इनमें से ज्यादातर दिलफेंक पुरुषों ने स्त्रियोचित चेहरों वाली महिलाओं को पसंद किया.
यूनिवर्सिटी ऑफ स्टर्लिंग के एंथनी लिटिल और यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लासगो के बेनेडिक्ट जॉन्स द्वारा कराए गए इस अध्ययन का ब्यौरा ब्रिटिश जर्नल ऑफ साइकोलॉजी में प्रकाशित हुआ है.