11वीं में दाखिला लेनेवाले छात्र-छात्रओं के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 30 जून है. राजधानी के सरकारी प्लस टू स्कूलों में दाखिले की होड़ है. छात्र-छात्रओं की पहली पसंद आर्ट्स व साइंस है. साथ ही कुछ चुनिंदा स्कूलों में वोकेशनल कोर्सो की व्यवस्था है. जहां वे आवेदन दे सकते हैं.
पटना कॉलेजिएट की प्राचार्या डॉ विमला कुमारी ने बताया कि हमारे यहां आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून है. 14 जुलाई तक नामांकन लिए जाने हैं. साथ ही 15 जुलाई से कक्षाएं संचालित की जायेगी.