22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनवरी, 2012 में 1.4 करोड़ लोग बने नौकरीपेशा

नयी दिल्ली : भारत में जनवरी, 2012 में करीब 1.4 करोड़ लोग नौकरीपेशा में शामिल हुए. रोजगार प्राप्त करने वाले लोगों की यह संख्या 2010 के इसी माह की तुलना में 3 प्रतिशत अधिक है. राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, अखिल भारतीय स्तर पर एनएसएसओ के 66वें दौर के […]

नयी दिल्ली : भारत में जनवरी, 2012 में करीब 1.4 करोड़ लोग नौकरीपेशा में शामिल हुए. रोजगार प्राप्त करने वाले लोगों की यह संख्या 2010 के इसी माह की तुलना में 3 प्रतिशत अधिक है.

राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, अखिल भारतीय स्तर पर एनएसएसओ के 66वें दौर के सर्वेक्षण के आधार पर एक जनवरी, 2010 को कार्यबल की संख्या 45.9 करोड़ थी जो एक 68वें दौर के सर्वेक्षण में जनवरी, 2012 तक बढ़कर 47.29 करोड़ पहुंच गयी.

एनएसएसओ के 68वें दौर का सर्वेक्षण जुलाई, 2011 जून, 2012 के बीच कराया गया. विज्ञप्ति के मुताबिक, रोजगार प्राप्त 47.29 करोड़ लोगों में से 23.46 करोड़ ग्रामीण पुरुष थे, जबकि 10.18 करोड़ ग्रामीण महिलाएं थीं। वहीं शहरी इलाकों में रोजगार प्राप्त करने वाले पुरुषों की तादाद 10.92 करोड़ पुरुष व 2.73 करोड़ महिलाएं थीं.

यह सर्वेक्षण 1,01,724 परिवारों से लिए गए नमूनों पर आधारित है जिसमें 59,700 ग्रामीण इलाकों और 42,024 शहरी इलाकों को लिया गया. सर्वेक्षण के आधार पर अखिल भारतीय स्तर पर बेरोजगारी की दर (एक वर्ष की अवधि के संदर्भ के आधार पर) करीब 2 प्रतिशत रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें