सोनो. बुधवार को पैक्स चुनाव के दौरान प्रखंड के कई मतदान केंद्रों पर तब परेशानी का माहौल बन गया. जब कई जीवित मतदाताओं को मतदाता सूची से मृत दिखलाया गया. दरअसल वोट देने ऐसे मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचे तो उन्हें वोट देने से यह कह कर रोका गया कि उक्त नाम क ा व्यक्ति मर चुका है. हाथ में पहचान पत्र लिये ऐसे मतदाता यह सुन कर अचंभित हो गये कि आखिर यह कैसा खेल है. जिसमें जीवित रहते ही उन्हें मृत कर दिया गया. सोनो के पैक्स गोदाम स्थित मतदान केंद्र संख्या एक में मतदाता सूची के क्रमांक संख्या 342 में नयनारायण प्रसाद,क्रमांक संख्या 402 में बैजू सिंह,क्रमांक संख्या 431 में गणेश सोनार को मृत दिखाया गया, जबकि महादेव सोनार का नाम जीवित व मृत दोनों में चिन्हित किया गया था. यही स्थिति मध्य विद्यालय चुरहैत के मतदान केंद्र संख्या 10 पर चुरहैत के 80 वर्षीय पितांबर सिंह जिनका सूची में क्रमांक 3 है,क्रमांक एक में दर्ज मृत्युंजय सिंंह,क्रमांक 31 में दर्ज 75 वर्षीय शीतल सिंह व क्रमांक 25 में दर्ज 90 वर्षीय दिनेश्वर सिंह को घंटों सिर्फ इसलिए केंद्र पर बैठना पड़ा. क्योंकि मतदाता सूची में इनको मृत दर्शाया गया था. काफी जद्दोजहद के बाद पोलिंग एजेंट के पहचान पर इन लोगों को अंतिम समय में मतदान का अधिकार दिया गया. सोनो बूथ पर ही ऐसे वंचित मतदाता को पहचान पत्र से मिलान के उपरांत वोट देने दिया गया. परंतु इन मतदाताओं को यह पैक्स चुनाव इस बात की टीस दे गयी कि आखिर कैसी है यह प्रशासनिक व्यवस्था. जिसमें जिंदा रहते ही लोगों को मृत घोषित कर दिया जाता है.
BREAKING NEWS
जीवित मतदाता को सूची में बनाया मृत
सोनो. बुधवार को पैक्स चुनाव के दौरान प्रखंड के कई मतदान केंद्रों पर तब परेशानी का माहौल बन गया. जब कई जीवित मतदाताओं को मतदाता सूची से मृत दिखलाया गया. दरअसल वोट देने ऐसे मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचे तो उन्हें वोट देने से यह कह कर रोका गया कि उक्त नाम क ा व्यक्ति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement