21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिकन राइफल व 115 कारतूस बरामद

बुधवार की शाम बानाबीरा मुठभेड़ में मारे गये थे दो उग्रवादीसिमडेगा : बानाबीरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास बुधवार की शाम हुई मुठभेड़ में मारे गये दो उग्रवादियों के पास से एक अमेरिकन राइफल सहित दो रेगुलर राइफल तथा 115 जिंदा कारतूस बरामद किये गये. लेवी के 59160 रुपये भी बरामद किये गये. मुठभेड़ […]

बुधवार की शाम बानाबीरा मुठभेड़ में मारे गये थे दो उग्रवादी
सिमडेगा : बानाबीरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास बुधवार की शाम हुई मुठभेड़ में मारे गये दो उग्रवादियों के पास से एक अमेरिकन राइफल सहित दो रेगुलर राइफल तथा 115 जिंदा कारतूस बरामद किये गये.

लेवी के 59160 रुपये भी बरामद किये गये. मुठभेड़ के दौरान इंस्पेक्टर विवेकानंद ठाकुर तथा सदर थाना प्रभारी परमेश्वर प्रसाद भी आंशिक रूप से जख्मी हुए. दोनों पुलिस अधिकारी के बांह में चोट लगी है.

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी : छापामारी दल में एसडीपीओ मनजरूल होदा, पुलिस उपाधीक्षक विमल कुमार, इंस्पेक्टर विवेकानंद ठाकुर, थाना प्रभारी परमेश्वर प्रसाद, जगुआर एजी 06 के विजय कुमार सिंह, जगुआर तथा जिला पुलिस बल के शस्त्र जवान थे.

टीपीसी के थे मारे गये दोनों उग्रवादी: सदर थाना क्षेत्र के बानाबीरा प्राथमिक स्वास्थय केंद्र के निकट बुधवार की शाम को पुलिस मुठभेड़ में मारे गये उग्रवादियों के नाम ऐरिक तथा बिगन पासवान उर्फ विकास बताया गया है. दोनों टीपीसी संगठन के उग्रवादी थे.

सूत्रों के मुताबिक बिगन पासवान उर्फ विकास टीपीसी संगठन हार्डकोर सदस्य था. बिगन पासवान का पता जिला चतरा थाना प्रतापपुर बानबीता गांव बताया गया है. इधर दूसरे मृतक को ऐरिक केरकेट्टा कंद्रपानी निवासी के रूप में पहचान की गयी है.

ऐरिक की पहचान उसके परिवार वालों ने की. पुलिस ने ऐरिक के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया. थाना प्रभारी परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि ऐरिक सदर थाना क्षेत्र के कई कांडों में फरार अपराधी था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें