नयी दिल्ली : केदारनाथ की यात्रा पर गयीं एक श्रद्धालु बबीता मोदी जो रेसक्यू टीम द्वारा बचायी गयीं हैं, वहां से लौटने पर उन्होंने बताया कि केदारनाथ में आये सैलाब में मंदिर भी क्षतिग्रस्त हो गया है.
उन्होंने बताया कि 17 तारीख को आये सैलाब में मंदिर में सात फीट तक पानी भर गया. मंदिर के अंदर जहां पांडवों की मूर्ति लगी थी, वह भी क्षतिग्रस्त हो गया. नंदी की मूर्ति भी क्षतिग्रस्त हो गयी है. लेकिन शिवलिंग को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. अगर यह कहा जाये कि केदारनाथ में सिर्फ शिवलिंग बचा है, तो गलत नहीं होगा. मंदिर में छह-सात फीट तक रेत और मिट्टी भरी हुई है.