आयुर्वेद में पुदीना को पूतिहा कहा जाता है. यानी दुर्गंध-नाशक. पुदीने का सबसे बड़ा उपयोग यह है कि इसमें से निकलनेवाला तेल पेट की शिकायतों में इस्तेमाल की जाने वाली दवाइयों, सिरदर्द, गठिया के उपचार के लिए बननेवाली मलहमों, खांसी की गोलियों, इन्हेलरों व मुख-शोधकों में खुशबू पैदा करने के लिए काम में लाया जाता है.
पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें