जामुड़िया: जामुड़िया थाना अंतर्गत न्यू केंदा अंचल के तीन नंबर खयरा धौड़ा में रविवार की शाम को घर की दीवार ढहने से मां-बेटी व बेटा दब गये. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद ज्योति देवी (35), साधना कुमारी (7) तथा दो वर्षीय मासूम राज पासवान को बाहर निकाला. घायल अवस्था में राज पासवान तथा साधना कुमारी को दुर्गापुर स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां देर रात राज ने दम तोड़ दिया. साधना की हालत चिंताजनक बनी हुयी है जबकि ज्योति देवी को रानीगंज के एनएसबी रोड स्थित एक नर्सिग होम में भरती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार पेशे से दिहाड़ी मजदूर रोहित पासवान की पत्नी ज्योति देवी घर के बाहर दीवार के समीप बैठकर लगभग साढ़े सात बजे खाना पका रही थी. जबकि उसके पुत्र तथा पुत्री समीप ही खेल रहे थे. इसी दौरान मिट्टी तथा ईंट की बनी दीवार ढहकर उनके ऊपर गिर गयी.
स्थानीय टीएमसी नेता खोकन मंडल ने बताया कि खपरा धौड़ा से मात्र कुछ दूरी पर वेस्ट केंदा ओसीपी में होने वाले ब्लास्टिंग के कारण यहां के कई घरों में दरारें पड़ गयी हैं. इस वजह से ही उक्त दीवार गिर गयी तथा बच्चे की जान चली गयी. उन्होंने बताया कि घायल ज्योति देवी तथा उसकी पुत्री के इलाज के लिए मुहल्ले में चंदा एकत्रित किया जा रहा है. घटना से खपरा धौड़ा स्थित करीब तीस से चालीस घरों में शोक की लहर दौड़ गयी है.