सिमडेगा : सदर थाना क्षेत्र के बानाबीर के पास मंगलवार की रात को पुलिस व उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. गोली की आवाज एक किलोमीटर तक सुनाई दे रही थी. मुठभेड़ में पुलिस ने दो उग्रवादी को मार गिराया.
शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है. एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि मारे गये उग्रवादी की पहचान नहीं हो पायी है. श्री कुमार ने बताया कि एक उग्रवादी को पुलिस ने घेर लिया था. पुलिस उसे भी गिरफ्तार कर लेगी. एसपी ने बताया कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में उग्रवादियों की गतिविधि पर पुलिस नजर रख रही थी.