आसनसोल: इस्टर्न रेलवे वूमेन वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन (इआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ) की आसनसोल शाखा की ओर से मंगलवार को आसनसोल रेलवे स्टेशन व मंडल रेल अस्पताल में पोधारोपण किया गया. मौके पर इआरडब्ल्यूडब्ल्यूओ की शाखा अध्यक्षा रुना गेहलोत, उपाध्यक्ष पूर्णिमा शुक्ला, सचिव मनीषा सिन्हा, संयुक्त सचिव ओलिविया दत्ता, कोषाध्यक्ष निशी दे, मालिनी दत्त वाजपेयी अदि उपस्थित थीं. श्रीमती गेहलोत ने पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
आसनसोल चार व पांच नंबर प्लेटफार्म के हावड़ा इंड से पौधारोपण शुभारंभ किया गया. प्लेटफार्म पर पौधारोपण के बाद स्टेशन के बाहर पौधे लगाये गये, और फिर इआरडब्ल्यूडब्ल्यूओं के पदाधिकारी व सदस्य मंडल रेल अस्पताल गये व वहां भी पौधारोपण किया गया.
मौके पर श्रीमती गेहलोत ने कहा कि पौधारोपण वर्तमान समय में ग्लोबल वार्मिंग को रोकने का सबसे अच्छा व कारगर उपाय है. इस ओर यदि हर कोई ध्यान दे तो प्रदूषण को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है. जानकारी के अनुसार इस पौधारोपण अभियान के दौरान कुल 100 फूल के पौधे लगाये गये.