कोडरमा : राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने मंगलवार को कोडरमा में 17 करोड़ 99 लाख 67 हजार की 68 योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास व उदघाटन किया और परिसंपत्तियां बांटी. सदर अस्पताल जाकर वहां अल्ट्रासाउंड मशीन व विभिन्न उपकरणों का भी उदघाटन किया.
जिला प्रशासन की ओर से लगाये गये विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया. इस दौरान समाहरणालय परिसर में उन्होंने कहा कि पिछले दिनों की तुलना में राष्ट्रपति शासन के दौरान राज्य का 25 फीसदी से अधिक विकास हुआ है. राज्य की सड़कों व विकास की सच्चाई जानने के लिए वह इन दिनों सड़क मार्ग से विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं. स्थिति को सुधारने के लिए चार्ट बना कर काम करने की कोशिश कर रहे हैं.
उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सवालों पर कहा कि काम करने के लिए इच्छाशक्ति की जरूरत है न कि बोलने व शिकायत करने की. इस दौरान विधायक अन्नपूर्णा देवी, उमाशंकर अकेला और अमित कुमार यादव के अलावा जिला परिषद अध्यक्ष महेश राय, उपाध्यक्ष डॉ नीरा यादव सहित कई लोग मौजूद थे.
कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न योजनाओं में मची कथित लूट-खसोट व पुलिस व्यवस्था पर भी सवाल उठाये. मौके पर कई वरिष्ठ आइएएस व आइपीएस अधिकारी भी मौजूद थे.