कटकमसांडी : साली पर तेजाब फेंकने के आरोप में जीजा सुनील यादव को कटकमसांडी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सुनील चतरा जिला के इटखोरी थाना क्षेत्र के करमा गांव का रहनेवाला है. सोमवार शाम सुनील ने अपने साली ललिता पर तेजाब डाल कर उसे घायल कर दिया था.
पीड़िता का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. ललिता के बयान पर आठ लोगों के खिलाफ कटकमसांडी थाना में मामला दर्ज किया गया है. इसमें सुनील यादव, दीपक यादव, अनिल यादव, अरुण यादव, अरविंद यादव, दुखी यादव, मीना देवी (सभी करमा इटखोरी), सुनीता देवी (पति नंदकिशोर यादव) मंगरपट्टा (चुरचू थाना) का नाम शामिल है. एसपी मनोज कौशिक के निर्देश पर थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा ने घटना के 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.