दाजिर्लिंग : जुलाई महीने में होने जा रहे पंचायत चुनाव में गोजमुमो को पंखा चुनाव चिन्ह मिला है. डुआर्स में पंचायत चुनाव के लिए गोजमुमो व झामुमो ने गंठबंधन किया है. इसकी जानकारी देते हुए जीटीए के चेयरमैन प्रदीप प्रधान ने बताया कि डुआर्स में होने जा रहे पंचायत चुनाव में मोरचा ने कई उम्मीदवार उतारा है.
इसमें डुआर्स में ग्राम पंचायत चुनाव में 183, पंचायत समिति में 37 व जिला परिषद में चार उम्मीदवार उतारा गया है. 22 या 23 जून विमल गुरुंग चुनाव प्रचार के लिए डुआर्स आ सकते हैं. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के भी चुनाव प्रचार में आने की संभावना है. लेकिन अभी तक इस बारे में कुछ स्पष्ट नहीं बताया गया है. पंचायत चुनाव में जीत को लेकर मोरचा काफी आश्वस्त दिख रहा है.