21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम को सुन कर केवल ‘हां’ कहें

यह तब की बात है, जब मैं जर्नलिज्म में नयी-नयी थी. इस फील्ड में मेरी ज्यादा लोगों से पहचान नहीं थी. एक बार मेरे सीनियर ने मुङो ऐसे बुजुर्गो को तलाश कर स्टोरी करने को कहा, जो 70 से अधिक उम्र के हैं और इस उम्र में भी बहुत एक्टिव हैं. मीटिंग में जब उन्होंने […]

यह तब की बात है, जब मैं जर्नलिज्म में नयी-नयी थी. इस फील्ड में मेरी ज्यादा लोगों से पहचान नहीं थी. एक बार मेरे सीनियर ने मुङो ऐसे बुजुर्गो को तलाश कर स्टोरी करने को कहा, जो 70 से अधिक उम्र के हैं और इस उम्र में भी बहुत एक्टिव हैं. मीटिंग में जब उन्होंने मुङो यह स्टोरी दी, तो मैंने उन्हें कहा, ‘सर, अभी तो मैं ज्यादा किसी को जानती तक नहीं. मैं कहां से तलाशूंगी ऐसे बुजुर्ग? मैं बस कोशिश कर सकती हूं.’ सर ने कहा, ‘अब तुम यह स्टोरी नहीं कर पाओगी, क्योंकि तुम पहले ही सोच चुकी हो कि यह स्टोरी मुझसे नहीं हो पायेगी.’ मैंने कहा, ‘ऐसी बात नहीं है सर, मैं पूरी कोशिश करूंगी, लेकिन पक्का यकीन के साथ नहीं कह सकती कि स्टोरी कर लूंगी.’

सर ने आगे कहा, ‘जब हमारे दिमाग में यह ख्याल आ जा जाता है कि यह काम शायद मुझसे नहीं होगा और हम सीनियर्स को भी यह कह देते हैं कि मुझसे शायद ही यह काम हो पाये, तो हम निश्चिंत हो जाते हैं. हम उस काम को गंभीरता से फिर नहीं कर पाते, क्योंकि शाम को स्टोरी सबमिट करने के वक्त हमारे पास एक बहाना होता है कि मैंने तो सुबह ही कह दिया था कि मुझसे यह स्टोरी नहीं होगी.’ ऐसे में सामनेवाला आपको डांट नहीं पाता और हम इस बात को अच्छी तरह जानते हैं.

ठीक इसके विपरीत जब हम आत्मविश्वास के साथ यह कहते हैं कि यह स्टोरी मैं कर लूंगी, तो भले ही हमारी फील्ड में कोई पहचान न हो, कोई न कोई रास्ता हमें नजर आ ही जाता है. हम कुछ भी कर के स्टोरी पूरा करने की दिलो-जान से कोशिश करते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि हमने सुबह मीटिंग में वादा कर लिया होता है कि मैं यह काम कर सकती हूं. अब हम खुद को गलत साबित होते तो बिल्कुल देखना नहीं चाहेंगे? इसलिए बेहतर है कि हमेशा ‘हां’ कहो. खुद को चैलेंज दो. जब आप काम के प्रति सकारात्मक रवैया दिखाते हैं, तो आसपास का वातावरण अपने आप सकारात्मक हो जाता है. लोग आपकी मदद करने लगते हैं. मैंने उस दिन सर की बात मानी और ‘हां’ कहा. धीरे-धीरे मुङो ऐसे पांच बुजुर्ग मिल गये और मैंने वक्त पर फोटो के साथ स्टोरी भी दे सबमिट कर दी.

pk.managementguru@gmail.com

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें