हावड़ा : मच्छर जनित बीमारी डेंगू के प्रति इस बार निगम गंभीर दिख रहा है. निगम ने इसके लिए एक अभियान शुरू किया है. डेंगू फैलनेवाले संभावित इलाकों को चिन्हित कर हैंड बिल के जरिये बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
हैंड बिल घर-घर बांटा जा रहा है. इसमें डेंगू से बचने के उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी है. साथ ही डेंगू के साधारण लक्षण व उसकी जांच के बारे में भी जानकारी दी गयी है.
उल्लेखनीय है कि हावड़ा नगर निगम के विभिन्न वार्डो, जैसे शालीमार, शिवपुर, टिकियापाड़ा, पीलखाना, सलकिया व अन्य निचले इलाकों में वर्षा के समय जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.
इससे वहां डेंगू फैलानेवाले मच्छरों की पनपने की आशंका काफी बढ़ जाती है. इस बाबत उप मेयर कावेरी मैत्र से पूछने पर उन्होंने बताया कि पिछले साल हुए डेंगू के कुछ मामलों को देखते हुए इस साल डेंगू की रोकथाम के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है. लोगों की जागरूकता से ही डेंगू पर अंकुश लगाया जा सकता है.