28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएस से उलझ पड़ीं महिलाएं

ग्रामीण कर रहे हैं डॉ मिथिलेश को बिहार कैडर देने का विरोधकोडरमा : सदर अस्पताल स्थित सिविल सजर्न कार्यालय में सोमवार को सीएस डॉ शिवशंकर लाल के साथ स्थानीय लोगों ने हाथापाई की. सीएस का कॉलर पकड़ लिया गया, उनका चश्मा भी छीन कर पटक दिया गया. लोग अस्पताल में तैनात डॉ मिथिलेश कुमार के […]

ग्रामीण कर रहे हैं डॉ मिथिलेश को बिहार कैडर देने का विरोध
कोडरमा : सदर अस्पताल स्थित सिविल सजर्न कार्यालय में सोमवार को सीएस डॉ शिवशंकर लाल के साथ स्थानीय लोगों ने हाथापाई की. सीएस का कॉलर पकड़ लिया गया, उनका चश्मा भी छीन कर पटक दिया गया.

लोग अस्पताल में तैनात डॉ मिथिलेश कुमार के तबादले से नाराज थे. डॉ मिथिलेश का बिहार कैडर में स्थानांतरण हुआ है. लोग इस पर रोक लगाने की मांग कर रहे थे.

सोमवार सुबह करीब 11 बजे जलवाबाद, सुंदरनगर के ग्रामीण सिविल सजर्न कार्यालय पहुंचे. डॉ मिथिलेश के तबादले को लेकर सीएस से सवाल-जवाब किया. इसके बाद भड़की महिलाओं ने सीएस के साथ हाथापाई की. स्थानीय लोगों ने करीब एक घंटे तक हंगामा करते हुए सीएस से र्दुव्यवहार किया.

पूरा घटनाक्रम पुलिस बल की मौजूदगी में हुआ, पर पुलिसकर्मी तमाशा देखते रहे. बाद में किसी तरह सभी को शांत कराया गया. हंगामे के दौरान महिलाओं ने यहां तक कह दिया कि अगर तबादला नहीं रुका तो चप्पल से सीएस की पिटाई की जायेगी.

डॉ मिथिलेश के आने से पहले नहीं होता था ऑपरेशन : सीएस कार्यालय पहुंचे मो रवानी, आफताब आलम, सुंदरनगर निवासी प्रेमशंकर सिंह, राजकुमार, जलवाबाद निवासी जमीला खातून, नजमा खातून, नूरजहां खातून, नाजमां खातून, फातमा खातून, रूबी खातून, बेबी खातून, रूबैदा खातून, अमला खातून, प्रवीण बानो, नुरैसा खातून का कहना था कि डॉ मिथिलेश को बिहार कैडर में जाने से रोका जाना चाहिए.

लोगों का आरोप था कि षड़यंत्र के तहत उनका तबादला करवाया गया है. उन्होंने कहा कि कोडरमा सदर अस्पताल में पहले ऑपरेशन नहीं होता था, पर जब से डॉ मिथिलेश आये हैं, ऑपरेशन चालू हुआ है. ऐसे में उन्हें यहीं रखा जाना चाहिए.

मर्माहात होकर रो पड़े सीएस

घटना के बाद सीएस शिवशंकर लाल इतने मर्माहात हो गये कि प्रभात खबर से बातचीत के दौरान वे रो पड़े. अपर समहर्ता शिवेंद्र नारायण सिन्हा व एसडीओ बिंदू माधव सिंह की मौजूदगी में उन्होंने अपनी बात सामने रखी.

जान से मारने व बेटे का अपहरण करने की धमकी दी (सीएस) प्रभात खबर से बातचीत में सीएस शिवशंकर लाल ने कहा कि डॉ मिथिलेश कुमार ने उन्हें दो दिन पहले जान से मारने की धमकी देने के साथ-साथ बेटे का अपहरण करने की धमकी दी थी. यह पूछे जाने पर कि क्या वे मामले की शिकायत पुलिस या उच्च अधिकारियों से करेंगे तो उन्होंने कहा कि इस परिस्थिति में शिकायत नहीं की जा सकती. हमें जिंदगी जीना है. इस तरह की धमकी मिलेगी तो हम क्या कर सकते हैं.

पांच हजार महीना मांगते हैं सीएस (डॉ मिथिलेश) डॉ मिथिलेश कुमार ने कहा कि चिकित्सा पदाधिकारी व डॉक्टर से सीएस महीने में पैसे की मांग करते हैं. जो लोग पैसा नहीं देते हैं उनके पीछे वे पड़ जाते हैं. सीएस का यह इतिहास रहा है. सीएस ने हमसे पांच हजार रुपये महीने की मांग की है. नहीं देने पर उन्होंने मुझे भगोड़ा डॉक्टर करार दिया और षड़यंत्र रचा. धमकी देने का आरोप बेबुनियाद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें