मरकच्चो : उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने सोमवार को पचखेरो जलाशय योजना निर्माण स्थल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया. पचखेरो जलाशय योजना के निर्माण स्थल पर उपायुक्त श्री सिंह दोपहर एक बजे पहुंचे. भोजनावकाश के कारण उस समय कार्य बंद था.
उन्होंने वहां उपस्थित अभियंताओं से काम बंद रहने का कारण पूछा और कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने दवा स्टॉक पंजी सहित कई पंजियों का निरीक्षण किया. केंद्र पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अनुपस्थित पाकर उन्होंने नाराजगी जतायी तथा वहां उपस्थित डॉ शरद कुमार जोशी से अस्पताल में उपलब्ध दवा का विवरण लिया.
इस दौरान एमपीडब्ल्यू अभय कुमार व लिपिक कुमार गौरव को डय़ूटी से अनुपस्थित पाकर उपायुक्त ने उनकी हाजिरी काट दी. उन्होंने क्षेत्र में चेचक फैलने व इसे रोकने के लिए कारगर उपाय नहीं करने पर असंतोष जताते हुए चेचक की रोकथाम का हरसंभव उपाय करने का आदेश दिया.
प्रखंड के जामू में कई योजनाएं शुरू नहीं होने की जानकारी पाकर उन्होंने उक्त क्षेत्र का निरीक्षण किया और मुखिया कंचन देवी व बीडीओ हीरा कुमार को अविलंब बंद पड़ी योजनाओं को शुरू करने का निर्देश दिया.