कोडरमा : एसएफआई जिला कमेटी द्वारा अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत सोमवार को जेजे कॉलेज गेट के समीप एक घंटे तक सड़क जाम किया गया. पार्ट टू की परीक्षा फार्म नहीं भरने तथा कॉलेज में शैक्षणिक कार्य ठप होने के विरोध में रोड जाम किया गया. जाम के पूर्व आंबेडकर छात्रावास से प्रतिवाद मार्च निकाला गया.
इसमें छात्रों पर अत्याचार बंद करो, हजारों कर्मचारी भूखा है, दीक्षांत समारोह फीका है, विश्वविद्यालय व महाविद्यालय में पढ़ाई ठप क्यों आदि नारे लगाये जा रहे थे. जाम स्थल पर आयोजित सभा की अध्यक्षता मुकेश यादव ने की. राज्य सचिव महेश भारती ने कहा कि ढाई माह से शिक्षकेत्तर कर्मचारी हड़ताल पर हैं, इसके कारण शैक्षणिक व्यवस्था प्रभावित हुई है.
महामहिम छात्रहित में कर्मचारी नेताओं से वार्ता कर हड़ताल समाप्त करायें. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति दीक्षांत समारोह में झारखंड आ रहे हैं, मगर हजारों कर्मचारियों की हड़ताल से लाखों छात्र पढ़ाई से दूर हैं.
जिला सचिव रवि पासवान ने कहा कि 25 अप्रैल से पार्ट टू का फार्म भरने की तिथि विश्वविद्यालय ने घोषित किया था. मगर हड़ताल के कारण वह भी बाधित है. इस मौके पर द्वारिका राम, महेंद्र कुमार, बासुदेव साव, विकास कुमार, संजय दास, संजय यादव, ऐनुल हक, नसीम अंसारी, चंदन पासवान, साकेत कुमार सिंह, जीतेंद्र पासवान, राजेश कुमार, छोटू कुमार, दशरथ आदि मौजूद थे.