30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूटनीति का हॉटलाइन बनता ट्विटर

नयी दिल्ली : दुनिया भर के करीब 20 करोड़ लोगों के लिए अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम बन चुकी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर विश्व के करीब 1600 राजदूतों और दूतावासों को एक दूसरे से जोड़ते हुए उनके लिए एक तरह से हॉटलाइन जैसा काम कर रही है. ट्विटर पर कूटनीतिक गतिविधियों पर नजर रखने वाली वेबसाइट […]

नयी दिल्ली : दुनिया भर के करीब 20 करोड़ लोगों के लिए अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम बन चुकी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर विश्व के करीब 1600 राजदूतों और दूतावासों को एक दूसरे से जोड़ते हुए उनके लिए एक तरह से हॉटलाइन जैसा काम कर रही है.

ट्विटर पर कूटनीतिक गतिविधियों पर नजर रखने वाली वेबसाइट ट्विप्लोमेसी डॉट कॉम के मुताबिक विश्व के करीब 1600 राजदूत और दूतावास ट्विटर पर मौजूद हैं. ये राजदूत और दूतावास न केवल ट्वीट करते हैं बल्कि अन्य देशों के अकांउटों को फॉलो कर उनके ट्वीट, वहां की गतिविधियों पर पैनी नजर रखते हैं.

साथ ही वे विभिन्न मुद्दों पर एक दूसरे को ट्वीट और रिट्वीट भी कर सकते हैं. जिन देशों के दूतावासों और राजदूतों के ट्विटर अकाउंट मौजूद हैं, उनमें अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, न्यूजीलैंड, थाइलैंड, स्वीडन, इस्राइल, तंजानिया, संयुक्त अरब अमीरात, रुस आदि प्रमुख हैं.

गौरतलब है कि ट्विटर के करीब 20 करोड़ सदस्य हैं जिसमें चर्चित हस्तियां, कंपनियां, संगठन आदि शामिल हैं. ट्विटर वर्तमान समय में 33 भाषाओं में उपलब्ध है जहां लोग ट्वीट के जरिये स्थानीय से लेकर वैश्विक मुद्दों, अपनी रुचि आदि के बारे में अपनी राय रखते हैं.

इनमें भारत और पाकिस्तान के राजदूत और दूतावास शामिल हैं. भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन का आधिकारिक ट्विटर अकांउट पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता को फालो करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें