28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19 को 12 घंटे बंद रहेगा जलपाईगुड़ी

कांग्रेस ने बुलाया बंदमोहन बोस पर हमले के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शनजलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन बोस पर हमला व अलीपुरद्वार में माकपा के हाथों कांग्रेस कर्मी की हत्या के खिलाफ जिला कांग्रेस ने जलपाईगुड़ी जिले में 12 घंटे का बंद बुलाया है. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग में ही यह बंद […]

कांग्रेस ने बुलाया बंद
मोहन बोस पर हमले के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन
जलपाईगुड़ी : जलपाईगुड़ी जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन बोस पर हमला व अलीपुरद्वार में माकपा के हाथों कांग्रेस कर्मी की हत्या के खिलाफ जिला कांग्रेस ने जलपाईगुड़ी जिले में 12 घंटे का बंद बुलाया है. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग में ही यह बंद बुलाया गया है.

सोमवार को ही मानस भुईंया व निर्मलेंदु भट्टाचार्य के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिले के हालात का जायजा लेने के लिए जलपाईगुड़ी आ रहे है. इस घटना के खिलाफ युवा कांग्रेस ने आंदोलन शुरू किया है. जलपाईगुड़ी लोकसभा युवा कांग्रेस कमेटी की ओर से शनिवार को कदमतला मोड़ पर पथावरोध किया गया.

अवरोध लगभग दो घंटे तक चला. अवरोध के चलते कदमतला मोड़ पर भारी जाम लग गया. युवा कांग्रेस के नेताओं ने इस हमले की निंदा की. साथ ही तृणमूल कांग्रेस के 37 समर्थकों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की. पार्टी के नेता सैकत चटर्जी ने कहा कि कांग्रेस समर्थकों पर हमला बढ़ता जा रहा है. प्रशासन को शीघ्र ही कदम उठाना होगा. यदि उनकी मागें पूरी नहीं होती है तो कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा. पार्टी नेताओं का कहना है कि यह हमला कांग्रेस पर नहीं, बल्कि गणतांत्रिक प्रक्रिया पर हमला किया गया है.

कांग्रेस के आला नेता सोमवार को जिले के दौरे पर आ रहे हैं. जिले के तृणमूल विधायक खगेश्वर राय ने कहा कि कांग्रेस का आरोप गलत है. कांग्रेस व माकपा के लोग ही तृणमूल पर हमला कर रहे हैं. उनके बहुत सारे कर्मी अक्रांत हुए हैं. उन्होंने कहा कि 19 जून को कांग्रेस ने जो बंद बुलाया है, यहां के लोग उसका समर्थन नहीं करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें