जलपाईगुड़ी : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में राजनीतिक पार्टियां जनमत की उपेक्षा कर उम्मीदवारों का चयन कर रही है. सभी पार्टी के नेता अपने निजी स्वार्थ को देखते हुए अपनी पसंद के उम्मीदवारों को ही टिकट दे रहे हैं. इस मामले में स्थानीय जनमत का ख्याल नहीं रखा जा रहा है.
शनिवार को जलपाईगुड़ी प्रेस क्लब में संवाददाताओं से बात करते हुए पश्चिम बंग जीवन जीविका सुरक्षा मंच के पार्थ प्रतीम सरकार ने ये बातें कहीं. पंचायत व्यवस्था कायम होने के बावजूद राजनीतिक दल ही सही उम्मीदवार नहीं दे रहे हैं. 50 फीसदी सीट महिलाओं के लिए आरक्षित होने के बावजूद महिलाओं को पंचायतों में महत्व नहीं दिया जा रहा है.