पटना कॉलेज में बमबाजी, छह घायल
एक बार फिर पटना कॉलेज बम के धमाकों से दहल उठा. वर्चस्व की लड़ाई में मिंटो व जैक्सन हॉस्टलों के छात्रों ने शनिवार को इकबाल व नदवी हॉस्टल परिसर में बमबाजी की. छह छात्र घायल हो गये. कॉलेज परिसर पुलिस छावनी में तब्दील है और वहां तनाव है. घटना के बाद पुलिस ने मिंटो व जैक्सन हॉस्टल में छापेमारी की इस दौरान वहां से टूटे ट्यूबलाइट और सुतलीबम बरामद किया. बरामद बम को सूंघ कर पहचानने का प्रयास करती पुलिस.