Advertisement
छेड़खानी करनेवाले अधेड़ से परेशान हैं शहर की युवतियां
पटना : यदि आप कोचिंग या कॉलेज में पढ़ने जा रही हैं, तो सावधान हो जाइए. शहर में अधेड़ पुरुष चाचा या मामा बता कर तंग कर रहे हैं. सोमवार को महिला हेल्पलाइन में कुछ इसी तरह की पांच शिकायतें दर्ज करायी गयी हैं. इनमें बताया कि 50-55 वर्षीय एक अधेड़ खुद को अंकल व […]
पटना : यदि आप कोचिंग या कॉलेज में पढ़ने जा रही हैं, तो सावधान हो जाइए. शहर में अधेड़ पुरुष चाचा या मामा बता कर तंग कर रहे हैं. सोमवार को महिला हेल्पलाइन में कुछ इसी तरह की पांच शिकायतें दर्ज करायी गयी हैं.
इनमें बताया कि 50-55 वर्षीय एक अधेड़ खुद को अंकल व मामा बता कर युवतियों से छेड़खानी करता है. इस बाबत महिला हेल्पलाइन में कोचिंग में पढ़नेवाली कुल पांच छात्राओं ने आवेदन दिये हैं. वे लड़कियां बुद्धा कॉलोनी, बोरिंग रोड, चिल्ड्रेन पार्क आदि इलाकों की हैं. उन्होंने बताया कि बोरिंग रोड में एक अधेड़ व्यक्ति हम लड़कियों को बारी-बारी रोक कर खुद को पापा का दोस्त बताता है और कमेंट करता है कि तुम बहुत बड़ी हो गयी हो. तुम्हें में देखा था. इसके बाद कुछ बातें करना शुरू करता है.
हमारे साथ-साथ रास्ते पर चलना शुरू कर देता है. उसके बाद वह लड़कियों के साथ गंदी-गंदी बातें कर करता है. जब उसे डांट कर भगाया जाता है तो, गंदी-गंदी गालियां देकर उठा लेने की धमकी देता है.
तत्काल थाने को दी गयी सूचना
महिला हेल्पलाइन की काउंसेलर तत्काल कार्रवाई करते हुए श्री कृष्णापुरी थाने को इसकी सूचना दी. बताया कि इस इलाके में एक अधेड़ पुरुष द्वारा युवतियों को तंग किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कुछ इसी तरह की शिकायत दो दिन पहले नारायणी कोचिंग में पढ़नेवाली छात्राओं द्वारा की गयी थी.
ऐसे में थाना द्वारा इस तरह से लड़कियों के कोचिंग संस्थान के आस-पास घूमनेवाले अज्ञात व्यक्ति पर नजर रखी जाये. हेल्पलाइन की परियोजना प्रबंधक प्रमिला कुमारी ने बताया कि बोरिंग रोड में ऐसी घटना की शिकायत मिली है. हालांकि बिना फोटोग्राफ के आरोपित की पहचान नहीं हो पायेगी. लड़कियों को सुरक्षा मिल सके, इसके लिए थाने को बोला गया है, ताकि उसे पकड़ा जा सके.
कोचिंग जा रही छात्रा को छेड़ा, गिरफ्तार
पटना : कोचिंग जा रही छात्रा से राजीव नगर के नाला रोड पर छेड़छाड़ करनेवाले एक इंजीनियरिंग के छात्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. छात्र ने रास्ता घेरने तथा ईल टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. कई बार इस तरह की हरकत किये जाने के बाद छात्रा ने सोमवार को एफआइआर दर्ज कराया, जिस पर पुलिस ने आरोपित छात्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. राजीव नगर के शिव मंदिर रोड जयप्रकाश नगर का रहनेवाला राहुल कुमार सुभाष चंद्र बोस इंजीनियरिंग कॉलेज बिहटा में तृतीय वर्ष का छात्रा है. केसरी नगर की रहनेवाली छात्रा का आरोप है कि सोमवार को वह कोचिंग करने जा रही थी. इस दौरान राहुल ने नाला रोड के पास उन्हें घेर लिया.
इस दौरान उस पर अश्लील टिप्पणी की. छात्रा के आवेदन पर पुलिस ने छात्रा के खिलाफ एफ आइआर दर्ज किया और आरोपित छात्रा को उसके आवास से गिरफ्तार कर लिया. वहीं राहुल का कहना है कि छात्रा से उसका प्रेम संबंध है.
पटना जंकशन पर प्रेमी युगल पकड़ाया
पटना : पटना जंकशन पर सोमवार को जीआरपी ने प्रेमी युगल को पकड़ा है. युवक व युवती को प्लेटफॉर्म नंबर 10 से उस समय पकड़ा गया, जब वे दोनों दिल्ली जाने की तैयारी में थे. जानकारी के अनुसार मो परवेज (17) कैमूर भभुआ जिले का रहनेवाला है.
वह अपने पड़ोसी के गांव की एक लकड़ी से पिछले तीन सालों से प्रेम कर रहा था. दोनों पास के ही एक सरकारी इंटर कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे. पढ़ाई के दौरान ही दोनों के बीच प्यार हुआ और अचानक उन्होंने घर छोड़ दिल्ली भागने की तैयारी कर ली. रविवार को वह कैमूर स्टेशन पर रहे, फिर सुबह पटना जंकशन ट्रेन के माध्यम से पहुंच गये.
दोपहर एक बजे ब्रह्मपुत्र मेल से उन्हें दिल्ली जाना था. जीआरपी को लड़के ने बताया कि दिल्ली में ममेरा भाई काम करता है. वहां जाकर बसने की तैयारी थी. तभी अचानक जंकशन पर संदेह के आधार पर जीआरपी के जवानों ने उसे पकड़ लिया. जीआरपी ने घरवालों को फोन कर सूचना दे दी है. महिला को लेकर फरार दुकानदार कोलकाता में पकड़ा गया
पटना : जक्कनपुर थाने के सिपारा से महिला व दो बच्चों को लेकर फरार चल रहे कपड़ा दुकानदार संजय कुमार को पटना पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में महिला के परिजनों ने जक्कनपुर थाने में संजय कुमार पर अगवा करने का मामला दर्ज करा दिया था.
वहीं सूत्रों का कहना है कि संजय कुमार व महिला नौबतपुर इलाके की निवासी हैं. उन लोगों के बीच पहले से ही प्रेम संबंध था. इसी बीच महिला आठ अक्तूबर को ससुर व दोनों बच्चों के साथ इलाज के लिए पटना आयी थी. सिपारा के पास ससुर किसी काम से निकला, तो मौका पाकर दोनों एक साथ फरार हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement