22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचे

सिमडेगा : प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समिति की बैठक प्रमुख दिव्या रश्मि बरला की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गयी. इस अवसर पर प्रमुख ने कहा कि लाभकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचे, यह शत प्रतिशत सुनिश्चित किये जाने की आवश्यकता है. प्रखंड […]

सिमडेगा : प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समिति की बैठक प्रमुख दिव्या रश्मि बरला की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की विभागवार समीक्षा की गयी.

इस अवसर पर प्रमुख ने कहा कि लाभकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचे, यह शत प्रतिशत सुनिश्चित किये जाने की आवश्यकता है. प्रखंड में कई योजनाएं चलायी जा रही हैं, जिसका लाभ पूर्ण रूप से ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है.

सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं से ग्रामीण वंचित रह जा रहे हैं. ऐसी स्थिति में योजनाओं से संबंधित प्रचार-प्रसार जरूरी है. बैठक में बाल विकास परियोजना के कार्यो की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री लाडली योजना पर चर्चा की गयी तथा अधिक से अधिक लोगों को योजना का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया गया.

साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र को और भी सुदृढ़ बनाने पर बल दिया गया. आपूर्ति विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए राशन वितरण सुचारू रूप से कराने पर चर्चा की गयी. यह भी कहा गया कि प्रत्येक माह समय से राशन वितरण सुनिश्चित करें. बैठक में शिक्षा विभाग की भी समीक्षा की गयी.

मध्याह्न् भोजन विशेष बल देते हुए उसे सुचारू रूप से चलाने का निर्देश दिया गया. बैठक में मुख्य रूप से उप प्रमुख राजेश डुंगडुंग, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नीलू रानी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बी बाखला, जेएसएस राजेश पंचायत के अलावा सभी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य व विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें