22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली की आंखमिचौनी से जनता बेहाल

सिमडेगा : बिजली की आंख मिचौंनी से जनता परेशान है. पिछले एक पखवाड़े से ही जिले में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गयी है. सुबह से ही शहरी क्षेत्र में बिजली नहीं है. समाचार लिखे जाने तक बिजली गूल रही. पीएचइडी विभाग बिजली पर ही आश्रित है. बिजली नहीं रहने पर जलापूर्ति […]

सिमडेगा : बिजली की आंख मिचौंनी से जनता परेशान है. पिछले एक पखवाड़े से ही जिले में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गयी है.

सुबह से ही शहरी क्षेत्र में बिजली नहीं है. समाचार लिखे जाने तक बिजली गूल रही. पीएचइडी विभाग बिजली पर ही आश्रित है. बिजली नहीं रहने पर जलापूर्ति भी पूरी तरह से ठप हो जाता है.

पिछले दिनों लगभग एक सप्ताह तक जलापूर्ति बाधित था. बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार हो इसके लिए कोई जनप्रतिनिधि भी पहल नहीं कर रहे हैं. इससे लोगाें में क्षोभ व्याप्त है.

चंदन डे के निगरानी विभाग से हटने के बाद स्थिति बिगड़ी : चंदन डे के निगरानी विभाग से हटने के बाद से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था और भी खराब हो गयी है. सूत्रों के मुताबिक साजिश के तहत चंदन डे को विद्युत निगरानी विभाग से निष्कासित कर दिया गया. निगरानी विभाग में रहते हुए चंदन डे ने विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को व्यवस्थित करने में बेहतर कार्य किया. जनता को इसका पूरा लाभ मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें