रांची : गढ़वा निवासी सरिता देवी ने शनिवार को गुरुनानक अस्पताल में तीन स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया. स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ पुष्पा पांडेय के निर्देशन में महिला का प्रसव हुआ. एक बच्चा नॉर्मल डिलिवरी एवं दो बच्चों का सिजेरियन किया गया. इनमें से एक बेटा व दो बेटियां हैं.
डॉ पांडेय ने बताया कि महिला को पहले से एक बेटा था, जो सिजरियन से हुआ था. शनिवार को पहले एक बच्चा नॉर्मल हुआ, लेकिन बाद में समस्या आने पर सिजरियन करना पड़ा. प्रसव के बाद जच्चा व बच्चे चारों स्वस्थ हैं.