हिंदुस्तान पेपर कॉरपोरेशन की सहायक कंपनी ‘हिंदुस्तान न्यूजप्रिंट लिमिटेड’ के कोट्टायम, केरल स्थित यूनिट में ट्रेनी कामगारों के पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. अर्हता की शर्तो पर खरा उतरनेवाले अभ्यर्थी इन पदों के लिए अपना आवेदन 3 अक्तूबर, 2014 तक भेज सकते हैं.
पद एवं रिक्तियां
रिक्त पदों की कुल संख्या 50 है. इसमें वर्कमैन ट्रेनीज के तहत अटेंडेंट ट्रेनी-2 के 25 पद (एससी-2, ओबीसी-6 और अनारक्षित- 17 पद) और अटेंडेंट ट्रेनीज-1 के 25 पद शामिल हैं. अटेंडेंट ट्रेनीज-1 के तहत आइटीआइ (इलेक्ट्रिशियन) के पांच पद, आइटीआइ (इलेक्ट्रिशियन या इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक) के तीन पद, आइटीआइ (फिटर) के 10 पद, बॉयलर अटेंडेंट में एनएसी के साथ आइटीआइ (फिटर) के सात पद खाली हैं.
शैक्षणिक योग्यता
इलेक्ट्रीशियन/ इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक/ फिटर के लिए दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होने के साथ इलेक्ट्रीशियन/ इलेक्ट्रॉनिक मेकेनिक/ फिटर विधा का नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (एनटीसी/ आइटीआइ). बॉयलर अटेंडेंट के लिए दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होने के साथ बॉयलर अटेंडेंट विधा का नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (एनटीसी).
आयु सीमा
आवेदकों की आयु 31 अगस्त, 2014 को 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 28 वर्ष और अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के आवेदकों के लिए 30 वर्ष है.
ट्रेनिंग और मानदेय
अटेंडेंट ट्रेनी-2 के लिए चयनित आवेदकों को डेढ़ वर्ष की प्रशिक्षण अवधि के तहत नियुक्त किया जायेगा, जिस दौरान उन्हें बतौर स्टाइपेंड एकमुश्त 8,000 रुपये मासिक भुगतान किया जायेगा. प्रशिक्षण अवधि पूरा करने पर ट्रेनीज को वर्कमैन कैडर में डब्ल्यू 2 ग्रेड पर नियुक्ति किया जायेगा और उन्हें 7,700 – 17,200 रुपये का वेतनमान दिया जायेगा. अटेंडेंट ट्रेनीज-1 के तहत अंतिम रूप से चयनित होनेवाले अभ्यर्थियों को डेढ़ वर्ष की प्रशिक्षण अवधि के तहत नियुक्त किया जायेगा, जिस दौरान उन्हें बतौर स्टाइपेंड एकमुश्त 10,000 रुपये मासिक भुगतान किया जायेगा. प्रशिक्षण अवधि पूरा करने पर ट्रेनीज को वर्कमैन कैडर में डब्ल्यू 3 ग्रेड पर नियुक्ति किया जायेगा और उन्हें 7,900 – 18,100 रुपये का मासिक वेतनमान दिया जायेगा.
आवेदन शुल्क
सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के तहत आनेवाले उम्मीदवारों को 100 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट या इंडियन पोस्टल ऑर्डर बना कर देना होगा, जो ‘हिंदुस्तान न्यूजपिंट्र लिमिटेड’ के पक्ष में देय और एर्णाकुलम/ मेवेलूर में भुगतान योग्य होना चाहिए.
कैसे करें आवेदन
पात्रता की शर्तो पर खरे उतरनेवाले आवेदक संगठन की ओर से निर्धारित प्रारूप में निर्धारित पते पर अपना आवेदन भेज सकते हैं. आवेदन के साथ सभी प्रमाणपत्रों, अंक -पत्रों की फोटोकॉपी संलग्न करना होगा. साथ ही पासपोर्ट साइज का एक फोटोग्राफ आवेदन फॉर्म पर चिपकाना होगा. आवेदन भेजनेवाले लिफाफे के ऊपर यह जरूर लिखें, ‘अप्लीकेशन फॉर द पोस्ट ऑफ …’. आवेदन केवल डाक के माध्यम से भेजना है. किसी भी अन्य माध्यम से भेजा गया आवेदन स्वीकार्य नहीं होगा. आवेदक के पास मोबाइल फोन नंबर और इ-मेल आइडी का होना जरूरी है, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की सूचना उस माध्यम से आवेदक को भेजी जा सके. आवेदक को यह फोन नंबर और इमेल आइडी कम से कम एक साल तक सक्रिय रखना होगा.