झुमरीतिलैया : समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन बुधवार को अग्रसेन भवन में हुआ. मुख्य अतिथि सपा के झारखंड प्रभारी काशीनाथ यादव ने कहा कि झारखंड गठन के बाद यहां लूट का ही शासन रहा है.
गंठबंधन की सरकार ने यहां की खनिज संपदा को लूटने के साथ-साथ जनता को भी ठगने का काम किया है, मगर सपा अब ऐसा नहीं होने देगी. झारखंड में समाजवाद की स्थापना को लेकर पार्टी कमर कस कर चुनाव मैदान में उतरने को तैयार है. राज्य के विभिन्न जिलों में जनाधार वाले नेताओं को सपा सम्मान के साथ ला रही है.
काशीनाथ यादव ने कहा कि सपा अपने अच्छे कार्यो के कारण पूरे देश में लोकप्रिय हो रही है. उन्होंने कहा कि देश की जनता मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती है. उन्होंने कहा कि झारखंड में आठ लोकसभा सीट व 25 विधानसभा सीट पर सपा का कब्जा होगा.
उन्होंने कहा कि समय आने पर गंठबंधन करने पर विचार करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष मिराज खान, राष्ट्रीय सचिव दिगंबर मेहता, एहसान जॉली व प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष कंचना सिंह ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि राज्य गठन के बाद ज्यादातर शासन में भाजपा रही है. मगर गरीबी, कुपोषण व अशिक्षा को दूर नहीं कर सकी. सपा यहां के लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त शासन देगी. अध्यक्षता भुनेश्वर यादव ने की व संचालन जयदेव चौधरी ने किया.
कई लोग मौजूद थे :मौके पर सुखदेव यादव, विश्वनाथ यादव, सुभाष राणा, भोला यादव, कामेश्वर यादव, कार्तिक यादव, किशोर यादव, बलदेव यादव, इंद्रदेव यादव, विजय राणा, दिवाकर तिवारी, रामचंद्र यादव, फिरोजा खातून, सुमित्र देवी, चंद्रावती देवी, डॉ कपिल, डॉ भगवती प्रसाद आदि थे.