बर्नपुर: माकपा के पूर्व विधायक दिलीप सरकार की हत्या की जांच में जुटी हीरापुर थाना पुलिस एक दर्जन लोगों से पूछताछ की जा चुकी है. इनमें कई महिलाएं शामिल हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद से एक दर्जन लोगों को पुलिस ने थाने जाकर पूछताछ की है. एक महिला को मंगलवार की सुबह थाने बुलाया गया और पूछताछ की गयी. पुलिस ने सोमवार को प्रत्यक्षदर्शियों से ढाई घंटे तक पूछताछ की.
सूत्रों ने बताया कि मंगलवार की सुबह कोलकाता से एक टीम मामले की जांच को पहुंची थी और हीरापुर थाना पुलिस अधिकारियों के साथ टीम के अधिकारियों ने करीब एक घंटे तक बात की. दूसरी और पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीते दो दिनों में पुलिस ने कई जगहों पर छापामारी भी की. लेकिन पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं.
चंदन मिश्र से पूछताछ
स्व. सरकार के करीबी रहे चंदन मिश्र को एसीपी (वेस्ट) तन्मय मुखर्जी ने पूछताछ के लिए थाने बुलाया. श्री मिश्र से एसीपी श्री मुखर्जी ने घटना के समय उनके कहां होने, उनका स्व. सरकार से रिश्ता, उनके साथ आने-जाने आदि विषयों पर सवाल किये. श्री मिश्र ने बताया कि पुलिस एक मंत्री के बयान के आधार पर पूछताछ और जांच कर रही है.
एक मंत्री द्वारा दिये गये आपत्तिजनक बयान के बाद क्या अंदाजा लगाया जा सकता है परिवर्तन की सरकार और उसकी पुलिस से? क्या इसलिए जनता ने परिवर्तन मांगा था? परिवर्तन का नाम देकर राज्य में अशांति फैलाना और फिर किसी व्यक्ति की हत्या के बाद हत्यारों को तलाश करने के बजाय मरने वाले के खिलाफ अनाप-शनाप बयान देना. स्थानीय पुलिस भी उन मंत्रियों के चक्कर में आकर अपनी भूमिका गलत बना रही है और जांच को गलत दिशा दे रही है. वहीं दूसरी ओर लोगों में हत्याकांड में शामिल महिला को लेकर सवाल है कि वो महिला कौन है?