7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह बहुओं ने शौचालय के लिए छोड़ा ससुराल

अतुल चंद्रा शौचालय ना होने की वजह से उत्तरप्रदेश के कुशीनगर के खेसिया गांव की छह बहुएं अपने मायके चली गयीं.उनमें से एक बहू गुड़िया ने कहा, हमारे घर में शौचालय था, इसलिए जब ससुराल में शौच के लिए बाहर जाना पड़ता था तो बहुत परेशानी होती थी. इसलिए हम अपने पति रमेश शर्मा से […]

अतुल चंद्रा

शौचालय ना होने की वजह से उत्तरप्रदेश के कुशीनगर के खेसिया गांव की छह बहुएं अपने मायके चली गयीं.उनमें से एक बहू गुड़िया ने कहा, हमारे घर में शौचालय था, इसलिए जब ससुराल में शौच के लिए बाहर जाना पड़ता था तो बहुत परेशानी होती थी. इसलिए हम अपने पति रमेश शर्मा से झगड़ा कर के चले आए हैं.

गुड़िया के पति दिहाड़ी पर मजदूरी करते हैं. गुड़िया का मायका कुशीनगर के पड़ोस के जिले देविरया के पांडे गांव में है.गुड़िया ने बताया कि उसके घर के शौचालय का पुननिर्माण हो रहा था, लेकिन बारिश का पानी भर जाने से काम रुका हुआ है.

जो अन्य पांच बहुएं अपने मायके गयी हैं, वे हैं नीलम शर्मा, सकीना, सीता, नजरुम निशा और कलावती.

महिलाओं की समस्याओं को उठाने वाली आशिमा परवीन कहती हैं कि ये सभी नयी बहुएं हैं जिनकी शादी डेढ़-दो साल पहले हुई थी.

उन्होंने बताया कि गांव में नयी दुल्हन का बाहर निकलना वैसे ही मुश्किल होता है. इस बरसात के मौसम में जब चारों तरफ पानी भरा हो तो शौच के लिए जाना मुसीबत ही है.

आशिमा ने बताया कि गांव से बाजार आठ किलोमीटर दूर है और लौटते समय अंधेरा होने पर औरतों को खुले में ही शौच के लिए जाना पड़ता है.

वे कहती हैं, ऐसे में जब आती-जाती गाड़ियों की रोशनी पड़ती है तो औरतें खड़ी हो जाती हैं. यह देख कर हमें बहुत दुख होता था और हमने शौचालय बनवाने की मांग भी उठायी.

शौचालय योजना
कुशीनगर के जिलाधिकारी लोकेश एम मानते हैं कि खेसिया गांव में शौचालय नहीं है. लेकिन वो कहते हैं कि इस समस्या के दो पहलू हैं. पहला तो पैसे की दिक्कत. शौचालय बनवाने के लिए केवल दस हज़ार रु पये ही मिलते हैं. इसमें राज्य सरकार की तरफ से 4,500 रु पये और बाकी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार योजना से केंद्र का अंश होता है.

दूसरा पहलू है कि गांव वालों को शौचालय का इस्तेमाल करने के लिए लोगों को प्रेरित करना.

उन्होंने बताया, यहां कितने नुक्कड़ नाटक किए गए. गांव वालों को समझाया गया कि वे शौचालय का प्रयोग करें लेकिन कोई असर नहीं होता है. 90 फीसदी गांव के लोगों के पास मोबाइल है, लेकिन वो शौचालय का इस्तेमाल नहीं करते हैं.

(बीबीसी हिंदी डॉट कॉम से साभार)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें