लॉर्ड एटेनबरा निर्देशक बनने से पहले ब्रिटेन के अग्रणी अभिनेताओं में से एक थे.
उन्होंने 1943 में ग्राहम ग्रीन के नाटक ब्रिटन रॉक में पिंकी की भूमिका निभाई थी और फिर इसे पर्दे पर भी निभाया.
लॉर्ड एटेनबरा 1983 में अपनी पत्नी शीला सिम के साथ.
लॉर्ड एटेनबरा प्रिंस ऑफ़ वेल्स के हाथों रॉयल चार्टर ग्रहण करते हुए.
गाँधी फ़िल्म के लिए उन्हें ऑस्कर से नवाज़ा गया था. हॉलीवुड से अवॉर्ड लेकर लौटे एटेनबरा लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर ख़ुशी मनाते हुए.
लॉर्ड एटेनबरा का फ़ुटबॉल क्लब चेल्सी एफ़सी के साथ लंबा रिश्ता रहा. टीम ने जब 1970 में एफ़ए कप जीता था तब वह क्लब के डायरेक्टर थे और फिर बाद में प्रेसीडेंट भी बने.
बतौर निर्देशक उन्होंने कई फ़िल्में बनाई. इस तस्वीर में वह फ़िल्म मैजिक के सेट पर दिखाई दे रहे हैं.
वेल्स की राजकुमारी डायना के साथ गुफ्तगू करते हुए लॉर्ड एटेनबरा. यह तस्वीर 1997 की है.
उनके भाई सर डेविड एटेनबरा नेचुरेलिस्ट और ब्रॉडकास्टर थे.
लॉर्ड एटेनबरा और शीला सिम साल 2004 में लंदन में म्यूजिकल शो मैरी पोपिंस की प्रीमियर के दौरान.
साल 2008 में रॉयल स्कॉटिश एकेडमी ऑफ़ म्यूजिक एंड ड्रामा ने ग्लास्गो में लॉर्ड एटेनबरा और जेम्स मैकएवॉय को सम्मानित किया गया.
लॉर्ड एटेनबरा साल 2002 में द माउसट्रैप के प्रदर्शन के अवसर पर महारानी से हाथ मिलाते हुए.
लॉर्ड एटेनबरा ने स्टीवन स्पीलबर्ग की फ़िल्म जुरासिक पार्क में अहम भूमिका निभाई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)