22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच की दिशा बदल देते हैं मंत्री मलय

आसनसोल: पूर्व विधायक दिलीप सरकार हत्याकांड में माकपा सांसद वंशगोपाल चौधरी ने सोमवार को राज्य के कृषि मंत्री मलय घटक को खुली चुनौती दी. पार्टी के आसनसोल जोनल माकपा कार्यालय में उन्होंने कहा कि घटना होने के तुरंत बाद मंत्री व उनकी पार्टी महासचिव ने इसे पार्टी का अंतद्वंद बता दिया. ताकि पुलिसिया जांच को […]

आसनसोल: पूर्व विधायक दिलीप सरकार हत्याकांड में माकपा सांसद वंशगोपाल चौधरी ने सोमवार को राज्य के कृषि मंत्री मलय घटक को खुली चुनौती दी. पार्टी के आसनसोल जोनल माकपा कार्यालय में उन्होंने कहा कि घटना होने के तुरंत बाद मंत्री व उनकी पार्टी महासचिव ने इसे पार्टी का अंतद्वंद बता दिया. ताकि पुलिसिया जांच को प्रभावित कर उसकी दिशा बदली जा सके. उन्होंने कहा कि यदि उनका दावा सही है तो वे पार्टी के नेताओं के खिलाफ साक्ष्य देकर उनकी गिरफ्तारी करके दिखाये. उनके साथ डीवलाईएफआई की राज्य कमेटी के अध्यक्ष आभाष राय चौधरी, आसनसोल जोनल सचिव पार्थ मुखर्जी उपस्थित थे. मालूम को राज्य के कृषि मंत्री मलय घटक ने रविवार को संवाददाताओं को बयान दिया था कि दिलीप सरकार की हत्या माकपा के अंतर्द्वद्व के कारण हुई है.

इसी क्रम में तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल राय द्वारा दिलीप सरकार पर लड़की तस्करी करने के मुद्दे पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी ने इस बयान को काफी गंभीरता से लिया है. इसके खिलाफ मानहानि का दावा कोर्ट में किया जायेगा. इसके लिए अधिवक्ता से बातचीत भी हो चुकी है.

सांसद ने कहा कि पुलिस आयुक्त अजय नंद ने इस घटना को राजनीति षडयंत्र के बजाय व्यक्तिगत व आपसी रंजिश का मामला करार दिया है. जबकि जांच अब तक पूरी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ही माफियाराज नियंत्रण कर रही है. दुर्गापुर में हथियार बनाने का कारखाना बरामद हुआ. पुलिस माफियाओं की कार्यप्रणाली पर सख्ती से पेश आये, तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आयेंगे. बर्नपुर में आइएसपी के क्वार्टरों में अवैध कब्जा हटाने के लिए केंद्रीय इस्पात मंत्री को पत्र लिखा था. लेकिन अब तक इस पर कोई पहल नहीं हुई.

इस उन्होंने कहा कि सत्ता परिवर्तन के बाद तृणमूल कांग्रेस के कई उच्च नेताओं के रिश्तेदार यहां व्यवसाय कर रहे है. पुलिस इस मामले की जांच करे. दो सरकारी बसों के तोड़फोड़ मामले में वामपंथी कार्यकर्ताओं पर लगाये गये आरोप के संबंध में उन्होंने कहा कि आरोप बेबुनियाद है. पुलिस सड़क पर टहलबाजी कर रही थी. आसनसोल महकमा स्वत: बंद रहा. तृणमूल विधायक के कारखाना के पास से बर्न स्टैंडर्ड व आइएसपी का चोरी गया लोहा बरामद हुआ था. वहां उक्त लोहा कैसे पहुंचा? पुलिस इस मामले की जांच करे. उन्होंने कहा कि वर्दवान जिला कमेटी की बैठक में पार्टी की अगली रणनीति क्या होगी. यह तय किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें