लॉस एंजेंलस के तट पर फ़ेस्टिवल ऑफ़ टॉल शिप्स के दौरान छ मंज़िला इमारत के बराबर 11 टन की रबर की बत्तख़ तैरती हुई.
कोलोराडो में 2014 यूएसए प्रो चैलेंज की चौथी स्टेज में बेस्ट यंग ड्राइवर का ख़िताब बचाने के बाद लड़कियों से चुंबन स्वीकारते फ्रांस के क्लेमेंट चेवरियर.
यमन की राजधानी सना में पेट्रोल की क़ीमतों में बढ़ोतरी के ख़िलाफ़ प्रदर्शन के दौरान नमाज़ अदा करते लोग.
सीरिया की राजधानी दमिश्क़ के पास एक क़स्बे की सड़कों पर अकेली खड़ी एक लड़की. यह स्थान एक साल पहले रासायनिक हमले की ख़बरों के कारण चर्चा में था.
यूक्रेन के दोनेत्सक से रूसी सीमा पार करने के बाद अपने बेटे के साथ वापस लौटती एक माँ.
ग़ज़ा में इसराइल के सैन्य अभियान के ख़िलाफ़ प्रदर्शन करता एक फ़लस्तीनी.
अमरीका में मिनेसोटा के गवर्नर मार्क डेटन चंदा इकठ्ठा करने वाले एक आयोजन के दौरान अपने सिर पर बर्फ़ीले ठंडे पानी की बाल्टी डलवाने को तैयार हुए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्वीटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)