।। दक्षा वैदकर ।।
एक बार दो सिपाही गश्त पर निकले. उन्होंने देखा कि एक लड़का, आवारा कुत्ते को मार रहा था. पूछने पर पता लगा कि कुत्ते ने लड़के को काट खाया था. लड़का चिल्ला रहा था कि मैं आज इसकी जान लेकर ही रहूंगा. भारी भीड़ जमा थी.
कोई कहता, इस कुत्ते ने मेरे लड़के को काटा था, तो कोई कहता, यह मुझे रात को दौड़ाता है. दोनों पुलिसवाले भी तमाशे में शामिल हो गये. एक ने कहा, मारो इसे. कल रात जब हम गश्त पर निकले थे, तो अचानक इतनी जोर से भौंका कि मेरी जान निकल गयी थी. तभी दूसरे पुलिसवाले ने पहले पुलिसवाले के कान में फुसफुसा कर कहा, यह कुत्ता मुझे बड़े साहब के कुत्ते जैसा दिख रहा है. पहला पुलिसवाला सकपका गया. वह बोला- ए लड़के, भले ही कुत्ते ने तुझे काटा हो, लेकिन भीड़ जमा कर ट्रैफिक जाम करने का अधिकार तुझे किसने दिया? अब तुम्हें जेल जाना होगा. यह कहते हुए उसने लड़के को डंडा मारा. लड़के के हाथ से कुत्ते की एक टांग टूट गयी थी.
पुलिसवाला बोला इस कुत्ते को भी थाने ले जाना होगा. उसने कुत्ते को गोद में उठा लिया. पुलिसवाले उस लड़के को गिरफ्तार कर थाने की तरफ निकलने लगे. तभी उन्हें एक परिचित मिला और बोलने लगा, ‘हवलदार साहब, यह कुत्ता आपके साहब के कुत्ते से कितना मिलता-जुलता है, लेकिन वह एकदम शानदार है और यह एकदम आवारा. अभी-अभी मैडम कार में उसे घुमाते हुए ले गयी हैं. दूसरे हवलदार ने पूछा, तुम सच कह रहे हो? वह व्यक्ति बोला, हम सबने अभी उन्हें देखा है.
दूसरे हवलदार ने पहलेवाले से कहा, यार शक तो मुझे पहले से हो गया था, पर मैं कोई चांस नही लेना चाहता था. पहला पुलिसवाला भीड़ के सामने चिल्लाते हुये बोला कि हमने चर्चा की, तो पाया कि आवारा कुत्ते को मारने की सजा का कानून में कोई प्रावधान नही है. दोनो पुलिसवाले कुत्ते को लड़के द्वारा मार खाने के लिए छोड़ गश्त पर चले जाते हैं.
कई बार जिंदगी में ऐसी घटनाएं घट जाती हैं, जिसमें शुरुआत में आपको लगता है कि आप सही काम कर रहे हैं, लेकिन कुछ क्षण में परिस्थितियां बदल जाती हैं. ऐसे में तत्काल निर्णय लें अन्यथा आपका बनता काम बिगड़ सकता है.
– बात पते की
* हमेशा यह न सोचें कि मैं जो काम कर रहा हूं, वह सही ही है. हो सकता है कि आपने इसका दूसरा पक्ष देखा न हो. पहले बात को अच्छे से जांच लें.
* हर काम को करते वक्त बहुत सावधानी रखें. जल्दबाजी में लिया निर्णय, बिना जांच किये किया गया काम आपको भारी नुकसान करा सकता है.