न्यूयॉर्क : न्यूयॉर्क के एक मशहूर रेस्त्रं ने अपने एक व्यंजन का नाम वर्ष 2013 राष्ट्रीय स्पेलिंग बी प्रतियोगिता के भारतीय अमेरिकी विजेता अरविंद महनकाली के नाम पर ‘अरविंद मिनी नाइडेल’ रखा है.
भारतीय मूल के अमेरिकी छात्र अरविंद ने जर्मन भाषा के यहूदी शब्द नाइडेल की सही स्पेलिंग बता कर ‘स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी’ प्रतियोगिता जीती थी.
न्यूयॉर्क में क्वींस बोरो के निवासी अरविंद की जीत के उपलक्ष्य में इलाके की सांसद ग्रेस मेंग ने रेगो पार्क के ‘बेंस बेस्ट कोशर डेली’ रेस्त्रं में आज एक समारोह आयोजित किया था.
इस रेस्त्रां के मालिक और शेफ जे पार्कर ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अरविंद की जीत की खुशी में अपने एक व्यंजन का नाम ‘अरविंद मिनी नाइडल’ रखने की घोषणा की.