रांची : मनी लाउंड्रिंग मामले में आज निगरानी की विशेष कोर्ट ने अनिल बस्तावड़े की डिस्चार्ज याचिका खारिज कर दी है. अब इस मामले में 22 जून को आरोप तय होगा.
बस्तावडे को भारतीय एजेंसियां इंडोनेशिया से भारत लाईं. इंटरपोल के नोटिस जारी करने के बाद बस्तावडे को इंडोनेशिया में हिरासत में ले लिया गया था.
कोड़ा को 30 नवंबर, 2009 को गिरफ्तार किया था. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और ईडी ने 2,500 करोड़ रुपये के मनी लॉन्डरिंग और अवैध निवेश घोटाले का खुलासा करने का दावा किया है.