दार्जिलिंग : शहर से करीब एक किलोमीटर दूर डॉक्टर जाकिर हुसैन रोड के तुंगसुंग गांव में सीडीपीओ छिरींग डोपा भुटिया के घर में अचानक आग लगने से उनका घर पूरी तरह से जल गया.
अगलगी की खबर मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया. पुलिस सूत्रों के अनुसार काफी दिनों से सीडीपीओ का घर बंद पड़ा हुआ था. आज सुबह अचानक उनके घर के रसोई में आग लग गयी. सीडीपीओ ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
उन्होंने अग्निकांड को लेकर थाने में एक शिकायत भी दर्ज करायी है. लेकिन अग्निकांड में कितने का नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी प्राथमिकी में दर्ज नहीं करायी गयी. पुलिस अगलगी का कारण जानने के लिए जांच कर रही है. हिल्स में एक के बाद एक अग्निकांड की घटना ने आम लोगों को दहशत में डाल दिया है.